भोपाल: थाना जहाँगीराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी,पाँच हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार


भोपाल, 19 अप्रैल 2019

पाँच हजार का इनामी फरार आरोपी थाना जहाँगीराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया

लोकसभा चुनाव निस्पक्ष व शांति पूर्ण कराने हेतु श्री इरशाद वली पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल द्वारा भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारियो को . गुंडे बदमाश तथा फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए व प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराधो की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया है।


उक्त तारतम्य में थाना जहाँगीराबाद पुलिस द्वारा थाने के अपराध क्र 01/19 धारा 307.294.34 भादवि में फरार चल रहे 5000 रूपये का इनामी आरोपी बामन राव बाकेकर पिता श्री हनुमान प्रसाद बाकेकर उम्र 38 वर्ष नि.झुग्गी 170 मराठी मोहल्ला बोद्ध बिहार के पास भीमनगर जहाँगीराबाद को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।


दिनांक 01.01.2019 को फरियादी बासुदेब पिता पूना जी उम्र 60 साल जाति महार निबासी म.न.122 भीमनगर मराठी मोहल्ला जहांगीराबाद पर आरोपी राहुल बाकेकर अशुंल बाकेकर व बामनराव बाकेकर द्वारा मिलकर फरियादी के पुत्र के साथ पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 31.012.18 की रात्रि 11.10 बजे के आसपास गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की नियत से छुरी से हमला करने पर से। उक्त घटना पर थाने में आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र 01/19 धारा 307.294.34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण मे आरोपीयान घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। फरार आरोपीयान 1.राहुल बाकेकर, 2.अंशुल बाकेकर, 3. बामनराव बाकेकर की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण भोपाल द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 5000-5000 रुपये के नगद इनाम की उद्घघोषणा की गई थी। फरार आरोपी वामन राव बाकेकर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19.04.19 को भीमनगर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
फरार आरोपी वामनराव बाकेकर की गिरफ्तारी में थाना जहाँगीराबाद के निरंजन शर्मा (थाना प्रभारी), सउनि गोकुल प्रसाद,आर 1937 बाबूलाल कुर्मी,आर 3630 महेन्द्र चौरे आर 3204 बालेन्द्र भदौरिया सैनिक पुरषोतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »