19 अप्रैल 2019
बुधनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़ा 16 लाख का क्रिकेट सट्टा, पांच आरोपी गिरफ्तार
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान के निर्देशन में आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी बुधनी एस एस पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक संध्या मिश्रा ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर महेश पटेल के खेत ग्राम ऊंचाखेड़ा में बनी टापरी की योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर क्रिकेट पर लगा रहे सट्टे के आरोपी सचिन पिता कमलेश निवासी होशंगाबाद ,प्रकाश पिता शंकर लाल निवासी होशंगाबाद ,प्रदीप राय पिता रमेश चंद्र निवासी इंदौर राजेश पिता सीता राम निवासी होशंगाबाद ,अनिल सोनोने पिता सुरेश सोनोने निवासी इंदौर को आईपीएल क्रिकेट रॉयल चैलेंज एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में रन ,ओवर, चौके, छक्कों एवं विकेट पर रुपया पैसे से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा लिखते पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नोकिया के मोबाइल तथा 19 अन्य मोबाइल कुल 35 मोबाइल, लैपटॉप ,एलइडी, सेट अप बॉक्स तथा 15लाख 80हजार 235 रुपए का लेखा-जोखा तथा आरोपियों के पास से नगदी ₹5000 जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की yगई ।
उक्त करवाई में निरीक्षक संध्या मिश्रा थाना प्रभारी बुधनी, उनि. अर्जुन जैसवाल, संध्या शुक्ला, आरक्षक महेश,रईस, घनश्याम,अनिल,सोनू,विद्यासागर,निलेन्द्र की की सराहनीय भूमिका रही