शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में आगामी 20 मार्च 2024 तक संभाग के समस्त शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर ने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण मे पूर्व में लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी भी भाग ले सकते है। यह प्रशिक्षण सशुल्क है, जिसकी राशि विभाग द्वारा प्रवेश के समय चालान के माध्यम से जमा की जावेगी।प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी से 1 मार्च तक एक सप्ताह का भंडार प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका प्रशिक्षण शुल्क 1 हजार रूपये निर्धारित है। इसी तरह 4 मार्च से 15 मार्च तक दो सप्ताह का कैशियर एवं अकाउंटेंट संबंधी कार्य के विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका शुल्क 2 हजार रूपये निर्धारित है तथा 18 मार्च से 20 मार्च 2024 तीन दिवसीय पेंशन नियम का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसका शुल्क 500 रूपये निर्धारित है। प्रभारी प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर ने संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों से इस प्रशिक्षण हेतु अपने कार्यालय से कर्मचारियों का नाम प्रस्तावित करनें का आग्रह किया