फाइलेरिया (हाथीपांव) की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता की समय अवधि बढ़ाकर अब 2 मार्च 2024 कर दी गई है। छात्रों की मांग और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की व्यापक सहभागिता और ग्रामीण अंचलों के लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद ने क्विज प्रतियोगिता की तिथि बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया है। फाइलेरिया (हाथी पांव) की बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान में जिले के नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने फाइलेरिया से संबंधित रोचक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अभिनव नवाचार किया गया है। जिले के नागरिकों में इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के लिए काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों ने स्वयं कलेक्टर श्री प्रसाद से संपर्क कर प्रतियोगिता की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इन सब के आग्रह के आधार पर कलेक्टर ने क्विज प्रतियोगिता की तारीख बढ़ा दिया है ताकि सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।