जिले के युवाओं को पीएससी, यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क संचालित भारत निर्माण कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अब कैमोर चैप्टर को प्रारंभ करते हुए अदानी फाउंडेशन ने भी सहयोग करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों नें इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए सोमवार को आवेदन तिथि के अंतिम दिवस निर्धारित आवेदन केन्द्रों मे पहुंचकर उत्साह के साथ अपने – अपने आवेदन फार्म जमा किए। कटनी चेप्टर की के.सी.एस स्कूल में संचालित भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु युवाओं के कुल 355 आवेदन फार्म प्राप्त हुए इसी प्रकार भारत निर्माण कोचिंग कैमोर चैप्टर हेतु कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए। निर्धारित की गई सीटों से अधिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने के कारण कोचिंग में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार 28 फरवरी 2024 को कटनी एवं कैमोर के अलग-अलग केंद्रों में किया जाएगा।मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश भारत निर्माण कोचिंग प्रवेश परीक्षा में मेरिट सुची के आधार पर कटनी और कैमोर चेप्टर के लए प्रत्येक में 100 छात्रों का चयन एम.पी.पी.एस.सी के लिए और 100 छात्रों का चयन एस.एस.सी की परीक्षा की तैयारी के लिए किया जायेगा।1 मार्च से नवीन बैच प्रारंभभारत निर्माण कोचिंग कटनी एवं कैमोर चैप्टर दोनों में 1 मार्च 2024 से नये बैच की कक्षाएं प्रारंभ की जा रहीं हैं। जिसमें पीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी।