मोगली बाल उत्सव-2022 में प्रदेश के विद्यालयों में जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता अब 18 अक्टूबर को होगी। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि पहले कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के लिए जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को होनी थी। इस दिन विद्यालयों में दशहरा अवकाश होने से प्रश्नमंच प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन किया गया है।