भोपाल : रविवार, अक्टूबर 2, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। निवास स्थित सभागार में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश दिया है कि देश और दुनिया को अहिंसा, शांति, सद्भाव का मार्ग दिखा कर मानवता का कल्याण करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: नमन् करता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “जय जवान-जय किसान” का नारा देकर देश को एक नई शक्ति, सामर्थ्य और उत्साह से भर देने वाले महान नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके विचारों और योगदान का स्मरण किया।