अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में पूजन, अर्चन, कीर्तन के समुचित प्रबंध करने के निर्देश जिलों के कलेक्टर्स को दिए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल परिसर के विस्तारीकरण के प्रथम चरण “महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के भी समुचित प्रबंध किया जाना सुनिश्चित करें।
एसीएस डॉ. राजौरा ने ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई, संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से करने, 11 अक्टूबर को सायंकाल 5 बजे आमजन और आस-पास मौजूद श्रद्धालुओं के सहयोग से दीप के प्रज्ज्वलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन के समुचित प्रबंध करने के निर्देशित दिए हैं।
एसीएस डॉ. राजौरा ने जन-समूह की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए मंदिर प्रागंण अथवा मंदिर के पास उचित स्थान पर टी.वी. स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि व्यवस्था में मंदिर प्रबंधन समितियों, जन-प्रतिनिधियों और आमजन का आवश्यक सहयोग भी लिया जाये।