रेहटी तहसील अंतर्गत आने वाले सलकनपुर देवी धाम पर अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी आग
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध देवी धाम मां बिजासन दरवार सलकनपुर मंदिर द्वार क्रमांक 3 के पास बनी हुई दुकानों में रात्रि 10 बजे के लगभग अचानक आग लग गई. दुकानें जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई आग किस कारण से लगी इस बात का अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई ऐसा बताया जा रहा है की आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग ने 1 दर्जन से अधिक दुकानों के अंदर रखा लगभग 10 लाख रुपए का सामान जो की प्रसादी फोटो जनरल समान इत्यादि मंदिर के पीछे दुकानें थी जिस में रखा सामान पूर्ण रूप से जल कर खाक हो गया रोज की तरह सभी दुकानदार अपनी दुकानों रात्रि में बंद करके अपने घर की ओर चले जाते हैं दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जा चुके थे अचानक लगीआग पर रहवासियों द्वारा काबू पा लिया गया मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जिससे की एक बड़ी घटना होते होते बच गई