भोपाल 7 मार्च 2019
वूमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के द्वारा चुनोतियाँ नेशनल टॉक शो एवं मीडिया अवार्ड का आयोजन किया गया वीमेंस डे पर ।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित के साथ किआ गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा जनसंपर्क मंत्री थे साथ ही उनकी अर्धांगनी भी मंच पर उपस्थित रही। डॉ विजयलष्मी साधौ चिकित्सा शिक्षा मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, वरिष्ठ पत्रकार आनंद जी, राजेश जी, राधावल्लभ शारदा, अजिता जैन मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे सबसे पहले क्लब अध्यक्ष शीतल रॉय जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए सभी का अभिवंदन आभार किआ। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही मीडिया अवार्ड्स विभिन कैटेगरी मे दिए गए।