सपने तभी पूरे होते है जब खुद पर विश्वास होता है । अपने सपने पूरे करना है तो विश्वास की ताकत को पहचानना ही होगा।
कभी कभी आपको ऐसा लग सकता है कि जो सपने आपने देखे है वो पूरे नही हो पा रहे है । इसके पीछे क्या कारण्ड हो सकता है। हो सकता है कि आप स्वयं इन्हें हासिल करने के लिए कोई कदम नही उठा रहे है। कई परेशानियां नज़र आ रही है ऐसे मे वाजिब है कि आप निराश हो जाये और अपने सपनो को छोड़ देते हो। अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपको विश्वास की ताकत की पहचान नही है।
असल मे अगर आपके सपने राकेट है तो इसका ईंधन है विश्वास। अगर सपने गेजजेट है तो विश्वास इलेक्ट्रिसिटी है।
सपने तभी पूरे होते है जब खुद पर भरोसा हो कुछ पाने की चाहत हो । उनको पाने के लिए कर्म करने पर विश्वास हो, न की सिर्फ भगवान भरोसे बैठ जाया जाए कह दिया जाए भगवान ही करेंगे सब सपने पूरे। गीता के अनुसार कहा गया है कर्म करो पहले।
इसलिए सपनो को पूरा करने के लिए खुद पर विश्वास करो और बस सपनो को पूरा करने के लिए जुट जाओ एक प्रयास विफल होता है तो दूसरा करो तीसरा करो लेकिन अपने विश्वास को मत तोड़ो। जितना विश्वास ईश्वर पर करते हो उतना विश्वास खुद पर भी करके देखी और यकीन मानो सपने भी पूरे होंगे मंज़िल भी मिलेगी।
रिद्धिमा की कलम से