कमलनाथ सरकार किसानों को गेहूं पर 160 रू. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी. मध्यप्रदेश में गेंहूं की पैदावार खूब हुई है और किसानों को डर है कि ज्यादा पैदावार होने से उन्हें फसल की उचित कीमत मिल पाएगी या नहीं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार गेहूं की ज्यादा फसल होने पर भी किसान फसलों के कम दाम मिलने की चिंता ना करें क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार उनका गेहूं 2 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी जबकि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.