मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आजसे शुरू हो गया है. कमलनाथ सरकार का ये पहला बजट सत्र है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जा मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकलुभावन बजट पेश कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोत अंतरिम बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार अगले तीन महीने के कामकाज के लिए करीब अस्सी हजार करोड़ का बजट पेश कर सकती है. विधानसभा सत्र महज चार दिनों तक ही चलेगा.