पुलवामा के आतंकी हमले का गुस्सा पूरे देश में है. आज पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया. यहां इमरान खान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीर लगी थी.
मोहाली क्रिकेट संघ का कहना है कि ऐसे देश के साथ क्रिकेट का रिश्ता हम भला कैसे रख सकते हैं. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने भी मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम से पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर हटा ली है. पहले इमरान की फोटो ढक दी गई थी. जिन क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटायी गयी है उसमें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा शाहिद अफरीदी, जावेद मियादाद और वसीम अकरम शामिल हैं.