13 फ़रवरी
जबलपुर के दौरे पर जा रहे हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ, जहां वे 16 फरवरी को कैबिनेट की होने वाली बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश के गठन के बाद जबलपुर में यह पहली मंत्रिमंडल की बैठक है। कैबिनेट की बैठक के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय सेठ से भी मिलेंगे। नाथ इस मंत्रिमंडल की बैठक मे महाकौशल और लंबित मुद्दों पर मंत्रिमंडल के सदस्यों से बातचीत करेंगे। हाईकोर्ट में राज्य सरकार से 2.25 लाख से ज्यादा मामले लंबित हैं। इनका जल्द किस तरह से निराकरण किया जा सके इसका हल निकलेंगे ।
इसके साथ ही नए कोर्ट खोले जाने और जजेज की नियुक्ति पर भी बातचीत होगी । शक्ति भवन में होने वाली बैठक की सभी तैयारियों की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को दी गई है।
इस बैठक के जरिए महाकौशल की पहचान को लौटाना चाहते हैं। कैबिनेट में जबलपुर में फुटबाल की स्पोटर्स अकादमी खोले जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 जो भोपाल से होकर गुजरता है। इस मार्ग की भोपाल से जबलपुर के बीच हालत ठीक नहीं है। इस मार्ग का काम जल्दी पूरा किया जाने पर भी चर्चा होगी ।