किसने हड़पे 8.50 लाख रुपये

सीहोर, दिनाक 12 फरवरी

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश ने एक शहीद जवान की पत्नी से 8.50 लाख रुपये हड़प लिए.

बदमाश बीएसएफ की वर्दी पहनकर आया और महिला को धोके से ठग लिया। पैसा हड़पने के लिए बदमाश ने ऐसा तरीका अपनाया कि महिला को समझ ही नही आया की उसे ठगा जा रहा है. आए बदमाश ने झांसा देकर चालाकी से उनके खाते से साढ़े 8 लाख रुपये निकलवाकर भाग खड़ा हुआ। यही नहीं, आरोपी उसके रिश्तेदार की एक बाइक भी ले भगा।

पीड़िता कोमल ने शिकायत में बताया कि बीएसएफ की वर्दी में एक व्यक्ति उनके घर आया. उसने कहा कि उनके पति के पीएफ और बाकी सहायता की करीब 35 लाख रुपये की रकम उनके खाते में जमा करवानी हैं. इसके लिए उन्होंने खाते की जानकारी ली कि वो अब तक किस खाते में पैसे लेते आई हैं।

इस पर कोमल ने बताया कि इसके पहले आए पैसों को उन्होंने बच्चों के खाते में जमा करवा दिया था. इस बार भी वह ऐसा ही चाहती है. लेकिन ठग ने उन्हें उनकी सास के खाते में पैसे ना डालने की सलाह दी और कहा कि आपके खाते में पूरे 35 लाख जमा हो जाएंगे. आपको केवल इसमें से 8.50 रुपये कैश निकालकर अपनी सास की इछावर स्थित एसबीआई बैंक में डालने होंगे. जैसे ही कोमल ने पैसे बैंक से निकाले उसे संभालने की बात कहकर आरोपी ने उन्हें अपने पास रख लिया.

वह थोड़ी देर बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र और शपथ-पत्र बनवाने की बात कहकर पैसे और बाइक लेकर फरार हो गया. जब वो लौटा नहीं तो कोमल को ठगी का एहसास हुआ. उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है.

एसपी सीहोर राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की पहचान की जा रही है. जांच में पता लगा है कि ठग की वर्दी पर मिश्रीलाल मीणा की नेम प्लेट और कंधे पर 2 स्टार भी लगे थे. फिलहाल नाकेबंदी करके उसकी तलाश जारी है. जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

POST YOUR COMMENT 3Bumper Sale Swiss Watches At 80% DiscountWatch ForestSponsoredये रोजाना कर के तोंद की चर्बी को एक सप्ताह में ख़त्म करेंRaspberry KetoneSponsored60 Tests Full body checkup package at Rs 700 Only.ThyrocareSponsored5 Lakh ka Health cover + cashless treatment@ 5000+ hospitals @ Rs.17.5*/day.Religare HealthSponsoredClearance SALE.70% off On Smart WatchesSmart Digitalwatch.inSponsoredकिसी भी आहार के बिना वजन कम करने के लिए आसान तरीकाNutralogixSponsoredफौजी पत‍ि को प्राइवेट पार्ट पर लगाने के लिए दिया जहरीला लोशन, फ‍िर खुली ब्वॉयफ्रेंड की पोलफौजी कुछ दिनों के ल‍िए छुट्टी पर घर आया तो उसकी पत्नी ने न‍िजी अंगों पर लगाने के ल‍िए एक लोशन द‍िया और बताया क‍ि इससे यौन सुख को प्राप्त करने में मदद म‍िलेगी. पत्नी के कहने पर जवान ने जब उस लोशन को लगाना शुरू क‍िया उसे भयंकर दर्द होने लगा.लड़की ने रखी शादी की ऐसी शर्त कि सन्न रह गए ससुरालवालेप्रियंका, भिंड के किशीपुरा गांव की रहने वाली हैं. जहां शादी से पहले दुल्हन से पूछा जाता है कि उसे क्या चाहिए. आमतौर पर लड़कियां गहने, कपड़े मांगती हैं वहीं प्रियंका ने ये सबकुछ नहीं मांगकर, पेड़ लगाने की शर्त रखी.प्राकृतिक रूप से बालों को उगाने के लिए 1 आसान तरीकाRegrowSponsored

बेटे का अपहरण कर सुबह मां से वॉट्सऐप से कराते थे बात, रात को ज‍िस्मफरोशीएक मां को अपने बेटे की जान बचाने ज‍िस्मफरोशी की धंधे में उतरने की दर्दनाक कहानी सामने आई है. आगरा की बदनाम गल‍ियों में अपनी इस अभागी बह‍न को ढूंढने का काम एक भाई ने क‍िया. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का था.आपके लिए अनुशंसितवीडियो: मोदी स्टेज पर थे, उनके एक मंत्री की महिला मंत्री के साथ हरकत का वीडियो वायरलthelallantop.comभारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए का पता चल गया हैthelallantop.comकांग्रेस प्रवक्ता ने प्रियंका के रोड शो की ऐसी भीड़ वाली फोटो डाली कि वो ट्रोल हो गईंthelallantop.comदिल्ली: 30 करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया भगोड़ा दंपति

Advertisement

पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू

ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

SECTIONS

  • Download App

Copyright@ 2019 T.V. Today Network Limited. For reprint rights: Syndications Today.Internet connection 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »