नसरुल्लागंज, दिनाक 12 फरवरी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 20 जोड़ों का हुआ विवाह महारुद्र यज्ञ एवं राम कथा का हुआ आयोजन ।
नसरुल्लागंज से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा तट स्थित ग्राम सीलकंठ मे विगत 14 वर्षों से नर्मदा जयंती के अवसर पर हर वर्ष निशुल्क विवाह का आयोजन किया जाता है। वहीं श्रीसंत ब्रह्मानंद उदासीन जी द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर सप्त दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं रामकथा का आयोजन किया जाता है ।
क्योंकि अब मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह होने लगे हैं इसलिए यह विवाह इस योजना से संपन्न कराए जा रहे हैं आज 20 जोड़ों का विवाह हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत वहीं 7 जोड़ें जिनके रजिस्ट्रेशन नहीं हुए थे उनका विवाह मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा संपन्न कराया गया । इस समिति के संरक्षक पंडित गुरु प्रसाद शर्मा है । इस समिति में मुख्य रूप से ओम पटेल कैलाश चंद्र सेठी जितेंद्र गौड़ शंकर सिंह राजपूत आदि मां नर्मदा सेवा समिति एवं ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता गण द्वारका जाट, संतोष शर्मा, सूरत मकवाना, संतोष भारी, ओम पवार एवं पंचायत इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कीर एवं जनपद पंचायत का स्टॉप ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमार दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं नगर नसरुल्लागंज वासियों द्वारा नीलकंठ नर्मदा घाट पर दीपदान एवं कन्या भोजन का आयोजन दंडवत यात्रा नर्मदा घाट नीलकंठ तक की गई।