बिहार सरकार की ओर से OBC, ST SC छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जा रही है, जिसके लिए उम्मीदवार 12 फरवरी से अप्लाई कर सकेंगे. इस पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर जाना होगा.
स्कॉलरशिप लेने के लिये उम्मीदवार पांच मार्च तक स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इसका फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके परिवार की आय 1 लाख रुपये तक या उससे कम हो. उन ही उम्मीदवारों को इसकी छूट मिलेगी।
वेबसाइट के अनुसार 12वीं तक की पढ़ाई के लिए 2000 रुपये और स्नातक की पढ़ाई के लिए 5000 रुपये, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 5000, आईटीआई के लिए 5000 रुपये और डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक के लिए 10 हजार रुपये, व्यवसायिक एवं तकनीक शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स के लिए 15 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा.