भोपाल : मंगलवार, फरवरी 2, 2021, 18:28 IST
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्ल्ड वेटलैंड-डे पर कहा है कि हम सब संकल्प लें कि भोपाल की धरोहर बड़े तालाब के संरक्षण के लिये सभी मिलकर प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि तालाब के केचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके लिये आगामी मास्टर प्लान में भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।