28 जनवरी 2020, भोपाल
पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से मध्य प्रदेश के लोग परेशान हो रहे है।
मध्यप्रदेश में पिछले एक महीने में 1 महीने में पेट्रोल 2.60 और डीजल 2.78 रुपए महंगा हुआ है । भोपाल में पेट्रोल का दाम 94.18 और डीजल 84.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मध्यप्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तुलना में करीब 10% ज्यादा वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) ले रही है। मप्र में प्रति लीटर पेट्रोल पर 39% और डीजल पर 27% प्रतिशत ( सेस व एडिशन डयूटी समेत) वैट लगता है।