भोपाल : गुरूवार, जनवरी 28, 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में पचोर के पास नेशनल हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नागरिकों के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह दुर्घटना दु:खद और हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है साथ ही घायलों के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की है।