जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वन स्टॉप सेंटर सखी का किया लोकार्पण
भोपाल : , जनवरी 25, 2021
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि बेटियां जीवन और समाज में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करती है, उनके इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिये इसलिये कहा जाता है बेटी है तो कल है। जन जातीय कार्य मंत्री आज उमरिया में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। जनजातीय कार्य मंत्री आज उमरिया में लोक निर्माण विभाग द्वारा 48 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित वन स्टॉप सखी सेंटर भवन का लोकार्पण किया।
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि प्रदेश में बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिये राज्य सरकार वचनवद्ध है। इसी मकसद से राज्य सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ चलायी है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी बेटियों के सुरक्षा और कल्याण के लिये सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को विधायक श्री शिवनारायण सिंह ने भी संबोधित किया।