23 जनवरी 2021
गणतंत्र दिवस पर केवल 15 विभागों की झांकियां शामिल होंगी।
कोरोना के चलते झांकियों की संख्या कम
गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों में मुख्य थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई है। इसमें कोरोनाकाल में किए गए कामों से लेकर मेट्रो तक की झलक नजर आएगी। वन विभाग की झांकी में कोरोना काल में काढ़ा या अन्य अन्य औषधि जो बनाई गई है, उसका विवरण दिखेगा।