11 नवंबर 2020
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल के प्रबंधन द्वारा शीत ऋतु के दौरान हाउसिंग में रखे गये नये वन्य-प्राणी सिंह, बाघ, तेंदुआ, भालू एवं हायना आदि की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं।
संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान श्रीमती कोमलिका मोहंता ने बताया कि इन वन्य-प्राणियों के हाउसिंग के दरवाजे पर पर्दे, तखत, पुवाल एवं रूम-हीटर आदि लगा दिये गये हैं, ताकि यह वन्य-प्राणी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।
उल्लेखनीय है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 5 सिंह, 14 बाघ, 11 तेंदुआ, 2 हायना एवं 21 भालू मौजूद हैं।