28 september 2020
प्रशासन व नगरपरिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही मे 19 लोगों पर 19सौ का जुर्माना।
इछावर ःःनगर व गाँँवो मे कोरोना बेकाबू होता देख प्रशासन को एक बार फिर से सख्ती से मैदान मे उतरना पड़ा है। पिछले दिनो कोरोना से इछावर नगर के एक दुकानदार की मृत्यु हो गई थी इसी को देखते हुये इछावर राजस्व अमले की टीम मे इछावर तहसीलदार जिया फातमा इछावर नायब तहसीलदार डाँली रैकवार इछावर नगर पालिका अधिकारी सीएमओ राठी के नेतृत्व मे इछावर के पान चौराहा सब्जी बाजार इछावर बसस्टैंड एंंव इछावर सीहोर स्टेटहाईवे रोड पर दो पहिया वहान चालको रोक कर मास्क लागने की समझाइश भी दी गई । साथ ही 19लोगो के खिलाफ 19सौ रूपये की चालनी कार्यवाही की इछावर नगर पालिका अधिकारी सीएमओ राठी ने कहा की यह कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी।