28 september 2020
रायसेन। अमित श्रीवास्तव
लेखा शाखा में पदस्थ कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
लोकायुक्त पुलिस ने जल संसाधन विभाग बाड़ी जिला रायसेन के लेखा शाखा में पदस्थ कर्मचारी द्वारका प्रसाद चौकसे को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि विभाग से ही रिटायर्ड कर्मचारी से वह रिश्वत की मांग कर रहा था।
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि रमेश मीणा जल संसाधन विभाग बाड़ी, रायसेन से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने 25 सितंबर को लोकायुक्त कार्यालय को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि सेवा निवृति पर प्राप्त होने वाले मदों का भुगतान अभी तक नही हो पाया है । इस कार्य के एवज में लेखा शाखा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारका प्रसाद चौकसे रिश्वत मांग रहा है।
सोमवार सुबह लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर चौकसे को 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी ने साढ़े ग्यारह हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।