19 September 2020
सागर
कहते है कुछ लोग बड़े किस्मत से आते हैं, सदा दुसरो के हित के लिए जिते है आज ऐसे ही देश हित में काम करने बाले और लोगो के सदा काम आने बाले समाजसेवी का निधन हो गया।
स्वन्त्रता सेनानी सम्मानीय डॉ ओम प्रकाश शर्मा का आज सुबह 8:15 बजे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्वर्गवास हो गया है।
उनके अंतिम संस्कार पर प्रशासन के अधिकारियों ने सम्मान सहित उन्हें पुष्प गुच्छ से बिदाई दी।
मुख्य रूप से सागर कलेक्टर सागर कमिश्नर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ जी एस पटेल डीन उपस्थित रहे और सभी ने भगवान से पार्थना की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी से लड़ने का साहस प्रदान करें ।