17 september 2020
आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री सम्मानीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का 70 वे जन्मदिन के उपलक्ष में हनुमान मंदिर दशहरा मैदान पर *युवा श्री विकास सेवा समिति इछावर क्षेत्र * एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मंदिर परिसर साफ सफाई स्वच्छता एवं वृक्षारोपण व एक दूसरों को मिठाई खिलाकर और श्री हनुमान जी महाराज से मोदी जी के दीर्घायु होने की प्रार्थना कर हर्षोल्लास से मनाया.
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र कुमार धारीवाल जी , श्री अवध नारायण राठौर जी, जनपद अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा जी , समाज सेवी एवं भाजपा युवा नेता चंद्रपाल सिंह दरबार ,श्री देवकीनंदन खत्री जी विष्णु गुप्ता जी ,कमलेश राठौर जी, युवा नेता हेमंत कबाड़ी जी, महेश यादव जी, राजेंद्र वर्मा जी ,ओम वर्मा जी ,मोर सिंह जी ठाकुर ,डॉक्टर बाबूमोशाय ,राजपाल जी परमार , प्रवेश वर्मा जी, देवेंद्र सिंह ठाकुर, शेर सिंह जी शायरी ,जितेंद्र मुकाती जी ,नितिन कबाड़ी जी , मांगीलाल जी सेन, धर्मेंद्र बागरी ,जी जगदीश जी आदि युवा साथियों समाज सेवक ने माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया.