17 September 2020
इछावर जलील खाँन
इछावर गुरूवार को इछावर से 20 किलोमीटर नादान मे रेत वाहन मालिकों ने रेत के सेकड़ो वाहान को रोड किनारे लगाकर जाम लगा दिया था लेकिन इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी की एक चेतावनी के बाद हटा लिया गया।
रेत वाहान मालिकों का आरोप है की रेत खदान पावर मेक कंपनी रॉयल्टी मे गाडी वालो के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया कर रही है। सभी को एक रेट के साथ रेत दी जाये अलग अलग रेट क्यों वसूला जा रहा है। सभी के साथ एक समानता होनी चाहिए इन्हीं मांगों को लेकर नादान से जाम हटाने के बाद इछावर तहसील कार्यालय एवं जनपद पंचायत में बड़ी संख्या में रैत वाहन मालिक पहुंचे जहाँ इछावर जनपद पंचायत में इछावर एसडीएम बृजेश सक्सेना एवं विधायक करण सिंह वर्मा को रेत वाहन मालिकों ने एक ज्ञापन सोपा ।
जिसमें जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। यदि मांग जल्दी से जल्दी नहीं पूरी की गई तो एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।