आमछा डैम में डूबने से युवक की मौत ।

15 सितंबर 2020

आमछा डैम में डूबने से युवक की मौत ।

अमित श्रीवास्तव रायसेन

एक लापरवाही सारे परिवार के ऊपर भारी पड़ सकती है और उससे होने वाले नुकसान की भरपाई कर पाना कभी संभव नहीं हो पाता।

https://youtu.be/yptWiPYlCcs


ऐसी ही घटना ने परिवार के एकमात्र चिराग को सदा के लिये छीन लिया। औबेदुल्लागंज के वार्ड नं 4 निवासी जितेन्द्र राजपूत पिता राजू राजपूत उम्र 26 वर्ष साथियों के साथ आमछा डैम के में नहाने उतर गया। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से क्षेत्र के सभी तालाब व डैम लबालब भरे हुऐ हैं। नहाने के दौरान पैर फिसलने से जितेन्द्र गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
साथियों ढूंढने के प्रयास के बाद में परिजनों और पुलिस को सूचना दी। नूरगंज थाना पुलिस ने वहां पहुंच कर गोताखोरों की मदद से जीतेन्द्र का शव 2 घंटे बाद बाहर निकाला। पुलिस ने मार्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »