12 सितंबर 2020
ब्रेकिंग न्यूज
-सागर जिले की देवरी तहसील के बहेरिया ग्राम के करवला के पास कल हुई दो बच्चों की हत्या के मामले में परिजन और जन समुदाय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी के सामने वाली मुख्य सडक पर जाम लगा कर बैठे कलेक्टर को बुलाने व उनसे न्याय की कर रहे मांग और किसी भी अधिकारी से बात करने तैयार नही है कलेक्टर को देवरी आने की कर रहे हैं बार-बार मांग। सड़क जाम लगाकर धरना दे रहे परिजन व अन्य जन समुदाय के साथ क्षेत्रीय कांग्रेस बिधायक हर्ष यादव जी भी मौके पर पहुंच कर परिजनो को न्याय दिलाने की कर रहे मांग परिजन के साथ जन समुदाय
दोषियों को सामने फांसी सजा की कर रहे हैं माग।