मृतक बच्चों के पिता का आरोप तीन व्यक्तियों पर हत्या की आशंका जाहिर

12 सितंबर 2020

देवरी थाना के ग्राम बहेरिया गांव की घटना,

मृतक बच्चों के पिता का आरोप तीन व्यक्तियों पर हत्या की आशंका जाहिर,

  • मामला संदिग्ध एडीशनल एस.पी. घटनास्थल पर


देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजेरा के ग्राम बहेरिया से गुरुवार को लापता हुए दो बच्चों के शव नदी में तैरते हुए मिले। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम देवरी के बहेरिया निवासी अमन पिता प्रकाश 11 वर्ष एवं अनुज पिता प्रकाश 8 वर्ष, दोनो भाई गुरूवार को अपने घर से पूजा का सामान लेने बाजार गए थे। परंतु वह देर शाम तक घर नही लौटे जिसके बाद परिजनो द्वारा दोनो बच्चो की तलाश शुरू कर दी । एवं जब कहीँ पता नही चला तो परिजन द्वारा शुक्रवार को देवरी थाना पहुंच कर गुमशुदा का मामला दर्ज कराया गया था।
दो बच्चो के लापता होने के मामले में देवरी पुलिस थाने में गुम इंसान कायम कर। पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश सुरु की गई थी।एवं परिवार के द्वारा भी लगातार ढूढने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान परिवार के सदस्यो के द्वारा खोज करने पर ग्राम बहेरिया के पास कर्बला डेम के नजदीक नदी मे दोनों बच्चों के शव तैरते हुए देखे गए। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस थाना में दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौका स्थल पर पहुचे पुलिस बल द्वारा दोनो शवो को नदी से निकाला गया। एवं पंचनामा कार्यवाही कर शव परिक्षण हेतु भेजे गाये। वहीँ इस पूरी घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर ऐडिसनल एस पी विक्रम सिंह भी घंटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की गई, एवं डॉग स्कॉयड ऍफ़ ऐसा एल टीम को बुलाकर घटना के साक्क्ष जुटाये जाने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में मृतक बच्चों के पिता के द्वारा गांव के ही तीन व्यक्तियों पर दोनों बच्चों की हत्या करने के आरोप लगाकर उन पर शंका जाहिर की जा रही है। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विक्रम से ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है इस पूरी घटना में पुलिस विभाग की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है एवं एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड टीम सभी एक्सपर्ट टीमों के द्वारा पूरे मामले में तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।एवं मृतक बच्चों के परिजनों के कथन लिए गए हैं। इस मामले में जो भी जांच उपरांत पाया जाएगा कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस घटना क्रम के दौरान इंशानियत उस वक्त शर्मशार हो गई जब दोनों बच्चों के शव को ले जाने के लिए शव वाहन तक नहीं मिले।दोनों बच्चों के शव पुलिस के गाडिय़ों मे ले जाए गए।वहीं हम आपको बता दे कि नगरपालिका परिषद मे एक शव वाहन रखा हुआ है।वहीं दूसरा शव वाहन देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद था।परंतु दोनों बच्चों के शव ले जाने के लिए शव वाहन तक नहीं मिला।बल्कि यहां पर पूरा प्रशासन मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »