4 सितंबर 2020
इछावर श्रीजीज्वेलर्स के बगीच के पास सीहोर इछावर रोड पर भंयकर एक्सीडेंट हो गया है।
ऑटो बताया जा रहा है की इछावर से सीहोर की और जा रहा था। जबकि अज्ञात वाहन सीहोर की और से आ रहा था।
अज्ञात वाहन और ऑटो टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की ऑटो चालक के दोनों पैर शरीर से अलग हो गये ओर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार आटो चालक का नाम भारमल है। उसका आटो चकनाचूर हो गया है।
ऑटो मे फसे चालक को एक घंटे की बड़ी मशकत के बाद इछावर पुलिस के जवनो के साथ मिलकर उसके परिवार ने घटना स्थाल पर आटो क्रमांक एम.पी. 37 एल1155 से निकाला। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया।
जिसमें ऑटो चालक भारमल की आटो मे दबने से मौत घटना स्थल पर ही हो गई । परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल था।
इछावर से जलील खान की रिपोर्ट।