म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र।

1 सितंबर 2020

सागर
म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र।

फसल बीमा योजना की तारीख 10 सितम्बर तक बढ़ाने की उठाई माँग।

शिवराज सरकार  किसानों के हित में कदम उठाये……… सुरेंद्र चौधरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को  पत्र लिखकर फसल बीमा योजना की तारीख 10 सितंबर 2020 तक बढ़ाने की मांग उठाई है। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अतिवृष्टि से पूरे मध्य प्रदेश के किसान बेहाल हैं। कई इलाकों के मार्ग मुख्य मार्ग से कट गए हैं कोरोना कॉल में सार्वजनिक परिवहन संचालित नहीं है और ऐसे  कठिन समय में सरकार के द्वारा  दिनाँक 31 अगस्त 2020 तक फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख निर्धारित करने से प्रदेश के लाखों किसानों के लिए संकट का कारण बन गया हैं।ऐसी स्थिति में  किसान बैंकों तक कैसे पहुँच पाएंगे साथ ही उनसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक,खसरा – आदि की नकल जैसे दस्तावेजों को लाने की अनिवार्यता से आम किसानो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की मान.कमलनाथ  सरकार के द्वारा कई स्थानों पर सीधे बीमा जमा करवाकर किसानों को राहत दी थी । उन्होंने माँग उठाई की प्रदेश सरकार  किसानों के हित में कदम उठाते हुए उन्हें सीधी सहायता प्रदाय करवाने के साथ साथ फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 10 सितम्बर 2020  तक बढ़ाई जावे जिससे कि  किसानों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »