23 अगस्त 2020
सागर
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड से आई शर्मसार करने वाली तस्वीरें
इलाज के अभाव में खून की उल्टियां करते हुए मरीज ने तोड़ा दम
वीडियो आया सामने
एंकर 1 सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल स्थित सारी वार्ड में एक बार फिर लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गयी।लापरवाही का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे खून की उल्टियों के बाद ये व्यक्ति पड़ा हुआ है और इसका इलाज करने कोई भी डॉक्टर नही आया करीब एक घंटे तड़पने के बाद वही पड़े पड़े उसकी मौत हो गए
वीओ– बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल स्थित सारी वार्ड में के पलंग नंबर 23 पर पड़े मरीज 49 वर्षीय लीलाधर कुशवाहा की अचानक तबीयत बिगड़ गयी मरीज को हो रही खून की उल्टी हो रही थी खून से लथपथ हालत में मरीज करीब एक घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा।उसके बाद उसने वही दम तोड़ दिया।सुबह इस व्यक्ति को कोरोना की शिकायत के चलते सस्पेक्टेड सॉरी वार्ड में भर्ती किया गया था इस व्यक्ति को टी बी की बीमारी भी थी।कोविड वार्ड में ये पहला मामला नही है जहाँ इस तरह की लापरवाही हुई है बल्कि लापरवाही के कई वीडियो भी सामने आ चुके है जिसमे मेडिकल कॉलेज के डीन जी एस पटेल को निलंबित किया जा चुका है।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले में अपनी सफाई देते हुए
डीन डॉ जी एस पटेल ने कहा मामले में दोषी व्यक्तियों पर की जाएगी कार्रवाई
मृतक टीवी का पेशेंट क्या तथा उसे उपचार ही प्रदान किया गया परंतु फिर भी यदि मामले में कोई लापरवाही बरती गई है तो दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बचाव की मुद्रा में है।