शर्त लगाकर उफनती नदी में कूदे दो युवक
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उफनती नदी में शर्त लगा कर दो युवकों ने मौत की छलांग लगा दी ओर पास खड़े लोग इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बनाते रहे| नदी में छलांग लगाने वाले दोनो युवकों में एक युवक की जान बच गई ,लेकिन एक युवक तेज बहाव में बहता हुआ लापता हो गया ।
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर है| बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रहने वाले दो युवक रामबाबू मोगिया और ओमप्रकाश मालवीय अपने आप को बड़ा तैराक सिद्ध करने के लिए उफनती हुई ख़िलचीपुर की गाडगंगा नदी में कूद गए। आस पास खड़े लोग उफनती नदी में कूदने वाले दोनो युवकों के वीडियो बनाते रहे। नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनो युवक बह गए ।