23 अगस्त 2020, जलील खान
इछावर शनिवार को म.प्र.काँग्रेस कमेटी के सचिव अभय मेहता के नेतृत्व मे इछावर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर म.प्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे सोयाबिन की फसल पीला पडने रोग लगने से नष्ट हो गई है
वर्षा ऋतु मे लम्बे समय तक वर्षा न होने से क्षैत्र के किसानों की सोयाबीन फसल अफलन के कारण नष्ट.हो गई है।
सोयाबिन की फसल मे इल्ली का प्रकोप होने से भारी नुकसान हुआ हैं ।आदि माँगो को लेकर इछावर तहसील कार्यलय पहुचकर इछावर तहसीलदार जिया फातमा को ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने वालो मे म.प्र।काँग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता इछावर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित बडी संख्या मे काँग्रेस के लोग मोजूद थे ।