ग्राम उदगवां में 33 केवी लाइन फीडर का हुआ शुभारंभ
जेल, संसदीय कार्य, विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम उदगवां में एक करोड़ की लागत के 33 केवी फीडर एवं नवीन वितरण केन्द्र और कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इसके प्रारंभ होने से आसपास के 35 गाँव के निवासियों को लाभ होगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों को अब बिजली बिल जमा कराने के साथ ही अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिये जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इस फीडर के चालू होने और नवीन कार्यालय के खुल जाने से क्षेत्र में कम वोल्टेज संबंधी समस्या हल होगी एवं ट्रांसफार्मर खराब होने पर शीघ्र ही बदला जा सकेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसी भी ग्रामवासी को कोई भी परेशानी हो और निराकरण करने वाला जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी कार्य नहीं कर रहा हो, तो तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाये। ग्रामीणों की हर समस्या का निराकरण समय पर किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्री प्रमोद पुजारी, श्री योगेश सक्सेना, श्री सतीश यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।