19 अगस्त 2020
इछावर बुधवार – नगर परिषद के अधिकारियों -कर्मचारियों द्वारा सडंक पर गंदीगी न फैलाने की शपथ दिलाई इसके साथ ही गंदीगी भारत छोड अभियान के तहत लोगों से गंदीगी न फैलाने की अपील भी की गई।
इछावर अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक नगर परिषद इछावर ब्रिजेश सकसेना द्वारा निर्देश दिये गये है कि शासन द्वारा गंदीगी भारत छोडो अभियान दिनाँक 16अगस्त से 30अगस्त 2020 तक मनाया जाना है जिका निकाय कर्मचारी द्वारा गंदीगी भारत छोडो अभियान अंतर्गत ,भी कर्मचारीगण एवं जनता के बीचपथ दिलाई गई है । इस मौके पर इछावर थाने मे इछावर नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल इछावर थाने के आज तक के थाना प्रभारी राजेन्द्र व्यास एवं नगरपरिषद के कर्मचारी राजेश बेहती एवं वैभव लोवनिया के द्वारा इछावर थाने के समस्त स्टाफ को एव नागरिकों को सडको गलियो और नालियो मे कचरा न डालने तथा शहर को स्वाचछ सुंदर बनाने एव घरो के शौचालय साफ स्वच्छ रखने व खाली प्लाटों सडंको पर कचरा न डाले एवं नगर को गंदीगी मुक्त करने की शपथ दिलाई गई । सभी सफाई कर्मचारियों को भी शहर को सुन्दंर बनाने एवं नगर को सुंन्दंर रखने के निर्देश दिये गये । शपथ अभियान कार्यक्रम मे इछावर थाने के आज दिनाँक तक के थाना प्रभारी राजेन्द्र व्यास इछावर नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल इछावर थाने का समस्त स्टाफ एवं नगरपरिषद के कर्मचारी सहित आम नागरिक भी मौजूद थे । इसी के साथ आपको बता दें कि इछावर थाने के थाना प्रभारी राजेन्द्र व्यास का स्थानांतरण गोपालपुर थाने मे हो गया है जबकि गोपालपुर थाने की प्रभारी उषा मरावी आज से इछावर थाना प्रभारी होगी । जो इछावर थाने का पदभर संभलने जा रही है।