काँग्रेस ने किसानो की सोयाबीन खराब फसलो के बांझपन सर्वे, मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा

18 अगस्त 2020

इछावर मंगलवार  को युवक काँग्रेस के  बैनर तले  इछावर क्षेत्र के किसानो की सोयाबीन फसल खराब होने बांझपन सर्वे  मुआवजे को लेकर इछावर काँग्रेस ने  किसानो के  समर्थन मे इछावर क्षेत्र मेंं सोयाबीन की फसल बांझपन सर्वे  मुआवजे को लेकर इछावर तहसील कार्यलय पहुचकर इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना को चार सूत्रिय माँग को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमे जल्द से जल्द माँगो का निराकरण करने की माँग की ।काँग्रेस की और से निम्मन माँगे थी। 

https://youtu.be/Y_uMMRReObU

(1) अल्पवर्षा व तम्बाखू इल्ली के प्रकोप से सम्पूर्ण इछावर क्षेत्र मे किसानों का सम्पूर्ण नुकसान हुआ है। 

(2) शासन द्वारा गेहूँ तुलाई का पैसा बहूत से किसानो के खातो  मे अभी तक राशि  जारी नही हुई है

(3)पिछले  वर्ष किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई थी उसकी एक किस्त जो मुआवजे का 25प्रतिशत था वही किसानों को प्राप्त हुआ है । उसके बाद अब तक बाकि राशि शेष हे  किसी भी किसान को नही मिली है ।

(4) बडे हुऐ बिजली बिलो से आम नागरिक और किसान परेशान हे। इसका निराकरण तुरंत  जाए ।.इछावर काँग्रेस के एक गुट ने तहसील कार्यलय पहुचकर इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना को ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने वालो मे काँग्रेस के  एक गुट के नेता शामिल थे जिनमे प्रमुख ब्रिजेश पटेल , सुनील चांडक पार्षद इछावर ब्रजेन्द्र तिवारी अनीस अहमद कुरेशी  अजय खोकर  सादिक मेव पार्षद जूनेद सहित केई काँग्रेस के लोग शामिल थे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »