14 अगस्त 2020
टिमरनी गंजाल नदी उफान पर
हरदा जिले के टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गाडरापुर में गंजाल नदी का जल स्तर तेज गति से बढ़ता हुआ ।लगातार हो रही दो दिन की बारिश के चलते गंजाल नदी का जल बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। पुल से मात्र गंजाल नदी 1 फीट नीचे यहां के ग्रामीण उत्तम सिंह देवड़ा एवं कमलेश यदुवंशी रामजीवन पाल ने बताया कि इस वर्ष बारिश के दौरान पहली बार गंजाल नदी का जल स्तर इतना देखने को मिला गंजाल नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण आसपास के कई खेतों में पानी घुसा फसलें हुई खराब।। वही नदी किनारे बने मकानों में भी पानी घुसने का अंदेशा लगा हुआ है यदि इसी प्रकार बारिश होती रही तो इन मकानों में पानी भरा सकता है। शासन इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं । यह नदी हरदा और होशंगाबाद जिले को जोड़ने वाली नदी है गंजाल और मौरंग का संगम छिदगांव के पास होशंगाबाद हरदा रोड पर है वह भी पुल के कुछ फासले नीचे बह रही है।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट