13 अगस्त 2020
टिमरनी हनसा वती नदी में आई बाढ़
टिमरनी रहटगांव सड़क मार्ग पर हनसा वती नदी में आई बाढ़।
टिमरनी रहटगांव रोड पर सोडलपुर के पास बहने वाली हनसा वती नदी में बारिश के पानी से बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी नदी के पुल के ऊपर से बहने लगा जिससे आवागमन मे परेशानी हो रही है। परंतु वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन पुल पर से निकाल रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी कोई भी वहां पर उपस्थित नहीं है । वैसे भी इस नदी के पुल के ऊपर विगत कई वर्षों से रेलिंग नहीं है इससे दुर्घटना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाताहै। फिर भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन नदी से पार कर रहे हैं ।
ग्रामीण जन जब वाहन चालक को समझाते हैं तो वह उनकी भी नहीं मानने को तैयार है। जानबूझकर वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालते हैं वहीं पैदल निकलने वाले भी इस बाढ़ के पानी से नदी पार कर रहे हैं यहां कोई पुलिस विभाग का कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं है।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्टर