विनित राठौर ने इछावर राजस्व जमीन की हेराफेरी का आरोप लगाया ।

29 जुलाई 2020, जलील खान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ गई है यहां पर एक… दो… तीन…नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक भ्रष्टाचार की कहानी एक आरटीआई में उजागर हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीहोर के विनीत राठौर पिता कमल राठौर को इछावर तहसील में राजस्व विभाग की जमीनों पर हेरा फेरी की जानकारी लगी तो उन्होंने सन 2017 में आरटीआई आवेदन लगाया जिसके बाद उन्हें वहां से 2 माह बाद जो जानकारी मिली तो उसे देखकर दंग रह गए जानकारी को देख ऐसा लगा जैसे मानो अफसरों ने नियम कानूनों को किसी अलमारी के कोने में रख दिया हो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे उजागर कर कार्यवाही कराने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता ने आला अधिकारियों को आवेदन दिया लेकिन उपरी दबाव में शायद आवेदनों का गला घोट दिया गया।

और आरटीआई कार्यकर्ता कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे।

विनीत राठौर ने बताया कि इसमें उचित जांच होना चाहिए। राजस्व के रिकार्ड में कई फेरबदल किए। कई सारे आदेशों के बिना ही रिकार्ड को बदल दिया। अगर इसकी निष्पक्ष जांच होती है तो कई बड़े चेहरे नप सकते है।

इछावर एसडी एम से जानना चाहा तो उन्होंने पीड़ित से आवेदन लेने की बात कही अब पीड़ित ने उन्हें भी आवेदन दे दिया है अब देखना होगा कि आखिर ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए कब कलम उठेगी या फिर इंसाफ वाली नोक कमजोर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »