इछावर मे लाँकडाउन का असर रेत माफिया पर नही दिखाई दिया।

26 जुलाई 2020, इछावर , जलील खान

एक और जहाँ इछावर सहित  जिले मे दो दिन रविवार और सोमवार को टोटल लाँकडाउन रखा था । रविवार को गरीबो के हाथ ठेले और रोजगार धंधे लाँकडाउन की वजह से समपूर्ण नगर की दुकाने बंद थी तो दूसरी और नसरुल्लागंज से इछावर मे रेत के ओवर लोड अवैध डंपरो का कांरवा  लाँकडाउन के आदेशों को दर  किनारे कर शासन के आदेश की धज्जियां उडा रहा था।

रेत के कारोबार से जूडे लोग बडी संख्या मे  सीहोर, भोपाल, इन्दौर, आष्टा, नसरुल्लागंज क्षैत्र इछावर के पास से आते और पल पल की लोकेशन रेत डंपरो के पायलेटो को देते सुबह  चमचमती फोर व्हीलर के साथ अलर्ट मौजूद रहते है। जो  लाँकडाउन के  नियमों को दर किनारे कर  बिना मास्क के चमचमती वाहानो मे सडको होटलो पर जमावडा होने की वजह  से कभी भी  कोरोना की महामारी मे इजाफ कर सकते है। जिसका खिमयाज इछावर के लोगो को भुगतना पड सकता है। एक और प्रशासन इन लोग पर ध्यान नही देता जबकि प्रशासन स्थानीय  लोगो को घरो मे रहने की हिदायत देता रहा। वही दुसरी और  रैत के ओवर लोड डंपरो का परिवहान चलता रहा ।इस पर लगाम लगाने वाला कोई नही था जबकि इछावर थाने के वाहान ने नसरुल्लागंज की और से आ रहे डंपरों मे से एक डंपर को  वाहान लगाकर रोकने का प्रयास किया पर वह नही रूका और दिवाडिया रोड की और तेजी से चला गया । इसके बाद  भी ओवर लोड डंपरो का सिलसिला लाँकडाउन मे भी जारी रहा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »