77 किलो गाँजे के साथ एक आरोपी भी पकड़ाया ।

24 जुलाई 2020

इच्छवार, जलील खान

बड़ी खबर 

युवा पीढ़ी को नर्क में पहुचने वाला अपराधी पकड़ाया 

नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने 77 किलो गाँजे के साथ एक आरोपी को पकडा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस ने बड़ी कर्यवाही की।

मामला थाना इछबर  का है। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर क्षेत्र में नशे का अबैध व्यापार करने वाले माफिया को पकड़ा है। 

सीहोर एस.पी शशीन्द्र चौहान को मुखबिर से सुचना मिली थी कि इछावर के ग्राम सेवानिया पठार मे माफिया द्वारा गाँजे का अबैध परिवहन क्या जा रहा है। जिस पर सीहोर एसपी ने चार पुलिस टीमो का गठन कर ग्राम सेवानिया पठार मे घेराबंदी कर एक  मैजिक वाहान मे चार बोरी 77 किलो गांजा  सहित एक व्यक्ति आताराम पिता बलूराम बरेला  को 77, किलो गाजा मैजिक वाहान के साथ पकडा है। 

बताया जाता है की गाजा मैजिक वाहान मे  ही रखकर सप्लाई किया जाता था।  इछावर पुलिस को अभी इस मे शामिल दो ओर आरोपी आताराम के पुत्र प्रताप एवं उसका एक साथी आष्टा निवासी  धर्मेंद्र मेवाडा  की तलाश है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने 4 दिन पहले ही मध्यप्रदेश के समस्त कलेक्टर एस पी आईजी कमिश्नर सहित सभी मुख्य सचिवों को खुले शब्दो मे निर्देश दिए है कि प्रदेश में लो एन ऑडर कायम करो और भूमाफिया रेत माफिया गुंडे बदमास नशे के करोवर कर  युवा पीढ़ियों को नर्क में धकेलने बाले सभी माफियाओ को पकड़कर जेल में डालो।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीहोर पुलिस हरकत में आई और आज इच्छवार से 77 किलो गांजा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »