23 जुलाई 2020, इछावर . जलील खान
गुरुवार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नगर मे निकाला फ्लैग मार्च।
नगर की दो दूकानो को किया सील
कंटेनमेंट एरिया की चाय की दुकानो को किया सील और दो लोगों पर की कार्यवाही।
लोगो को दी जा रही है समझाईश
नियमो का पालन नही करने वालो के काटे गये चालान
35 रशीद काटी गई जिससे कुल 3500 की राशि वसूल की गई ।
इछावर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना इछावर नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल इछावर थाना इंनचार्ज राजेंद्र व्यास तहसीलदार जिया फातिमा इछावर नगर पटवारी अधिकांश शर्मा सहित इछावर राजस्व विभाग नगरपालिका, थाना सहित केई विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नगर में बिना मास्क लगाएं घूम रहे लोगों वा दुकानदार व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की गई और समझाइश भी दी जा रही है नगर वा क्षेत्र मैं डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को मुंह पर मास्क वा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए समझाईश दी जा रही है।।