23 जुलाई 2020
रहटगांव बाजार तीन दिन रहेगा बंद
रहटगांव में कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया इसी के चलते तीन दिन बाजार बंद किया गया है। रहटगाॅव में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ एवं शासन के द्वारा रहटगांव बाजार 3 दिन के लिए पूर्ण तरह लाकडाउन किया गया है। इस प्रकार का मुनादी ग्राम पंचायत द्वारा कचरा गाड़ी से रहटगांव बाजार में कराए गई। वहीं सभी व्यापारियों को समझाइश दी गई कि वह अपने प्रतिष्ठान 3 दिन के लिए बंद रखें जिसमें दूध और सब्जी की दुकाने प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खुलेंगे तथा मेडिकल को इस लाकड़ाऊन से पूर्ण तरह छूट रहेगी। परंतु मेडिकल दुकानदार सोशल डिस्टेंशन का पूर्ण तरह पालन करेंगे।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट