19 जुलाई 2020, जलील खान
एक घर की तीन बेटियों का शव कुएँ मे तेरता मिला
दो सगे भाईयो की थी यह बेटियां
बिलकिसगंज थाने के अंतर्गत आने वाला गाँव सोहनखेड़ा मे 3 बच्चीयों की कुए में डूबने से मौत हो गयी है। इन बच्चीयों के नाम है लक्ष्मी जोकि पिता माधो सिंह की बेटी है बच्ची की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है ओर रानीका ओर राधिका जिनके पिता आत्माराम है इन दोनों बच्चीयों की उम्र 7 वर्ष ओर दूसरी की 6 वर्ष है। इन तीनो बच्चीयों की घर के पास माधो सिंह के कुए में डूबने से मौत हो गयी है। तीनो बच्चियां कल घर से नहाने का कह कर गई थी रात भर परिजनों ने तलाश की लेकिन सुबह तीनो लड़कियों की लाश कुए में तैरती मिली तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।