19 जुलाई 2020, जलील खान
नसरुल्लागंज से सिहोर जा रहे ओवरलोड रेत से भरा वाहन का बोरदी गाँव मे विपरीत दिशा में पलट जाने से दुर्घटना हो गयी जिसकी वजह से ड्राइवर की हालत बहुत खराब है और हेल्पर को हल्की चोट आई है।
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर मैप09कसी4023 है।