15 जुलाई 2020, इछावर
जलील खाँन इछावर
इछावर मंगलवार की दरमियानी रात को लगभग 3:00 बजे के करीब वन माफिया एक बाइक एवं चार नग सागौन छोड़कर भागे
इछावर वन अमले को मुखबिर से सुचना मिली थी कि इछावर नगर में एक बाईक पर चार सागौन की सिल्लिया लेकर जाया जा रहा है। तभी गश्त कर रहे अमले ने बाईक का पीछा किया तो वन माफिया नगर की एक गली में बाइक एवं चार सागौन की सिल्लिया छोड़कर भाग गए।। वन विभाग ने सिल्लिया और बाईक को जप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।